ऐसे बनाएं अदरक वाली कड़क चाय / Ginger Tea

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं अदरक वाली कड़क चाय की आसान सी रेसिपी। चाय इतनी टेस्टी बनेगी कि सब आपकी चाय के दीवाने हो जाएंगे।


आवश्यक सामग्री / Ingredient

  • 1 कप पानी
  • 1 कप दूध
  • 2 छोटे चम्मच चाय पत्ती
  • 1 बड़ा चम्मच कुटी हुई अदरक
  • 2 चम्मच चीनी

अदरक वाली कड़क चाय बनाने की विधि / How to Make Ginger Tea

  • अदरक वाली चाय बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन मे पानी और अदरक डालें।
  • मीडियम फ्लेम में एक उबाल आने तक पका ले।
  • जब पानी उबलने लगे तब इसमें दूध डालें और वापस फिर से एक बार उबाल आने तक पकाएं।
  • अब इसमें स्वादानुसार चीनी डालें और एक मिनट तक उबाल दें।
  • अब 2 छोटे चम्मच चाय पत्ती डालें और अच्छे से मिक्स करें।
  • अब आंच को धीमा करके चाय को 3 से 4 मिनट तक उबलने दें।
  • अब चाय को एक छन्नी की सहायता से कप मे छान ले और इससे पारले जी बिस्किट के साथ सर्व करें सब को बहुत पसंद आएगी।
    अदरक वाली कड़क चाय बनकर तैयार है सुझाव चाय में चीनी और चाय की पत्ती की मात्रा आप अपनी पसंद के अनुसार कम या ज्यादा भी कर सकते हैं।

1 thought on “”

Leave a Comment