Oreo biscuit ice cream recipe

Oreo biscuit ice cream recipe

Oreo biscuit ice cream recipe :- नमस्कार दोस्तों आज हम Oreo biscuit से बहुत ही टेस्टी आइसक्रीम बनाएंगे। जो कि कम सामग्री में बहुत ही आसानी से बन जाती है। तो आइए दोस्तों Oreo biscuit से आइसक्रीम बनाते हैं।


आवश्यक सामग्री / Ingredients

  • 1 कप Whipping Cream
  • 1/2 कप पाउडर चीनी
  • 1/2 छोटा चम्मच वनीला एसेंस
  • 2 पैकेट ओरियो बिस्किट

Oreo biscuit आइसक्रीम बनाने की विधि / How to Make Oreo Biscuit Ice Cream

  • Oreo biscuit आइसक्रीम बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में Whipping Cream को बीटर की सहायता से 10 से 12 मिनट तक बीट करें।
  • इसे तब तक बीट करें जब तक कि यह fluffy न हो जाए।
  • अब Oreo biscuit को एक zip lock बैग में डाल कर एक बेलन की सहायता से बारीक क्रश कर लें।
  • गार्निशिंग के लिए कुछ टुकड़ों को बड़ा-बड़ा तोड़ लें।
  • अब whip की हुई क्रीम, पाउडर शुगर और वनीला एसेंस डालकर फिर से बीट करें।
  • इसमें क्रश किये हुए Oreo biscuit मिक्स करें।
  • अब इस मिश्रण को एक एयरटाइट आइसक्रीम मोल्ड में डाल कर ऊपर से ओरियो बिस्किट के बड़े टुकडों से गार्निश करें।
  • अब इसे 7 से 8 घंटे के लिए फ्रीजर में रखें जिससे कि यह अच्छे से जम जाए।
  • तय समय के बाद मोल्ड को फ्रीजर से निकाल लें और स्कूपर की सहायता से आइसक्रीम को निकाल कर सर्व करें।
  • बहुत ही टेस्टी Oreo biscuit आइसक्रीम बनकर तैयार है।
  • यह आइसक्रीम बच्चों को बहुत पसंद आएगी।

Leave a Comment

Exit mobile version