घर पर बनी सुपर टेस्टी चिल्ली गार्लिक चटनी हर खाने का स्वाद बढ़ा देगी / Chilli Garlic Chutney
आवश्यक सामग्री / Ingredients
- 50 ग्राम कश्मीरी लाल मिर्च
- 25 कलियां लहसुन
- नमक स्वाद के अनुसार
- 1 चम्मच अमचूर पाउडर
- 3 बड़े चम्मच तेल
- 1 चम्मच जीरा
- ¼ छोटा चम्मच हींग
- ¼ छोटा चम्मच काली मिर्च का पाउडर
चिली गार्लिक चटनी बनाने की विधि / How to Make Chilli Garlic Chutney
- सबसे पहले लाल मिर्च की डंठल हटाकर अलग कर दे।
- अब एक बर्तन में पानी गर्म होने के लिए रखें जब पानी में उबाल आ जाए इसमें यह लाल मिर्च डाल दें और इसे 10 मिनट के लिए अच्छे से उबाल लें।
- अब लहसुन की कलियों को छीलकर इमाम दस्ते में डालकर अच्छे से कूट ले।
- मिर्च को उबालने के बाद थोड़ा ठंडा होने दें फिर इसे पानी से निकलकर मिक्सी के जार में डालकर अच्छे से पीस ले।
- अब एक पैन में तेल गर्म करें, तेल गर्म हो जाने पर जीरा और हींग डालकर हल्का सा भूने।
- फिर इसमें कुटा हुआ लहसुन का पेस्ट डालकर अच्छे से मिक्स करते हुए 1 मिनट तक भून ले।
- जब लहसुन हल्का गुलाबी रंग का हो जाए तब इसमें मिर्ची का पेस्ट डाल दे।
- स्वाद के अनुसार नमक, काली मिर्च का पाउडर, अमचूर पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें।
- अब चटनी को धीमी आंच में 4 से 5 मिनट तक पका ले।
- बहुत ही स्वादिष्ट चटपटी लहसुन, लाल मिर्च की चटनी बनाकर तैयार है।
- ठंडा हो जाने के बाद इसे किसी कांच के कंटेनर में स्टोर करें।
- फ्रिज में रखकर आप इसे 10 से 15 दिन तक खा सकते हैं।
आपको हमारी चिली गार्लिक चटनी की रेसिपी कैसी लगी अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करना ना भूले।
सुझाव / Suggestion
- अगर आप इसे ज्यादा दिन के लिए स्टोर करना चाहते हैं तो आप इसमें दो चम्मच विनेगर मिला दे इससे चटनी की सेल्फ लाइफ बढ़ जाएगी।
- आमचूर पाउडर की जगह आप नींबू का रस भी डाल सकते हैं।