homemade hand sanitizer बनाने का तरीका/corona virus prevention
homemade hand sanitizer बनाने का तरीका-: फ्रेंड्स आज मैं आपके साथ एक बहुत ही काम की चीज hand sanitizer बनाने का तरीका शेयर करने वाली हूं। जो आपके बहुत काम आएगी।hand sanitizer एक liquid है जिसको हम थोड़ा हाथ में डाल कर दोनों हाथों को रगड़ते हैं जिससे हमारे हाथ पूरी तरह से कीटाणु रहित हो जाते हैं। जैसा कि हम सब जानते हैं कि बाजार के sanitizer बहुत ही महंगे होते हैं और उनमें अधिक मात्रा में केमिकल भी पाया जाता है जिसके ज्यादा उपयोग से वह हमारे लिए हानिकारक भी हो सकता है।
जैसा कि आपने सुना होगा कि कोरोना वायरस हमारे देश India में भी काफी तेजी से फैल रहा है ऐसे में इससे बचने के लिए hand sanitizer का प्रयोग करना बहुत ही जरूरी है ऐसे में hand sanitizer की demand बहुत ज्यादा बढ़ गई है। जिसकी वजह से यह sanitizer काफी महंगे मिल रहे हैं ऐसे में आप घर पर ही सिर्फ कुछ मिनट में hand sanitizer बना सकते हैं, यह sanitizer नेचुरल तरीके से बना हुआ और बहुत ही effective भी है।तो आइए दोस्तों हम घर पर ही hand sanitizer बनाते हैं।
आवश्यक सामग्री/ingredients for hand sanitizer
- 4 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
- 2 बड़े चम्मच रबिंग अल्कोहल (आइसोप्रोपिल अल्कोहल)
- 7 से 8 बूंद टी ट्री ऑयल
- 1 बड़ा चम्मच जैतून या बादाम का तेल
हैंड सैनिटाइजर बनाने की विधि/how to make hand sanitizer at home
- हैंड सैनिटाइजर बनाने के लिए सबसे पहले एक कांच के बाउल में एलोवेरा जैल, रबिंग एल्कोहल (आइसोप्रोपिल अल्कोहल), टी ट्री ऑयल और जैतून का तेल डालकर सभी चीजों को एक चम्मच की सहायता से अच्छे से मिला लीजिए।
- अब इसे एक प्लास्टिक की बोतल में भर लीजिए।
- अब एक पेपर स्लिप में hand sanitizer लिखकर बोतल में चिपका दीजिए जिससे बच्चे और बढ़ो सभी को sanitizer की बोतल पहचानने में आसानी होगी।
- इस homemade hand sanitizer को आप 2 महीने तक प्रयोग कर सकते हैं और जब भी आपको जरूरत हो आप इस homemade hand sanitizer को घर पर बहुत ही सस्ते में बड़े आसानी से बना सकते हैं।
सुझाव
- इस hand sanitizer को बनाने के लिए आप एलोवेरा जेल की जगह फ्रेश एलोवेरा के पल्प को निकालकर मिक्सी में पीसकर hand sanitizer बनाने में प्रयोग कर सकते हैं।
- टी ट्री ऑयल की जगह है आप कोई भी अपनी पसंद की खुशबू का essential oil यूज कर सकते हैं।
- जब भी बाहर से घर आए तो सबसे पहले हाथों को साबुन से अच्छे से धो कर पोंछ ले उसके बाद homemade hand sanitizer को हाथों में डालकर दोनों हाथों को अच्छे से रगड़ लें।
- इस homemade hand sanitizer को हमेशा अपने पर्स में रखें जिससे कि आप बाहर भी इसका उपयोग कर सकें।
- कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए hand sanitizer का उपयोग बहुत जरूरी है|
Like!! Really appreciate you sharing this blog post.Really thank you! Keep writing.