सोयाबीन के कबाब/soyabean kabab recipe

सोयाबीन के कबाब

फ्रेंड्स आज हम आपके लिए लेकर आए हैं सोयाबीन के कबाब की रेसिपी। यह घर पर आसानी से बनाए जा सकते हैं| आइए दोस्तों सोयाबीन के कबाब बनाते हैं।

आवश्यक सामग्री/ingredient for soybean kabab

  • 1 कप सोयाबीन की बड़िया
  • 1 उबला हुआ आलू
  • 3 बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  • 1 बारीक कटी हुई प्याज
  • 1 चम्मच बारीक कटा हुआ अदरक
  • 2 चम्मच बारीक कटा हुआ हरा धनिया
  • 1/2 चम्मच कुटी हुई लाल मिर्च
  • 1 छोटी चम्मच गरम मसाला
  • 2 छोटी चम्मच धनिया पाउडर
  • 1/2 छोटी चम्मच चाट मसाला पाउडर
  • 1/2 छोटे चम्मच अमचूर पाउडर
  • 1 चम्मच कॉर्नफ्लोर
  • स्वादानुसार नमक
  • तलने के लिए तेल

सोयाबीन के कबाब बनाने की विधि/how to make soyabean kabab

  • सोयाबीन के कबाब बनाने के लिए सबसे पहले सोयाबीन की बड़ियो को 15 मिनट के लिए गर्म पानी में भिगो दें।
  • 15 मिनट बाद सोयाबीन की बड़ियो को हाथ से निचोड़ कर पानी निकाल दे।
  • अब मिक्सर जार में सोयाबीन की बड़िया पीस लें और एक बड़े बाउल में निकाल ले।
  • इसमें बारीक कटी हुई हरी मिर्च, अदरक, प्याज, हरा धनिया, अमचूर पाउडर, चाट मसाला, लाल मिर्च, गरम मसाला, धनिया पाउडर और स्वाद के अनुसार नमक डालें।
  • अब इस मिश्रण में कॉर्नफ्लोर और एक उबले हुए आलू को मैश करके मिक्स करें।
  • कबाब बनाने के लिए मिक्सचर तैयार है।
  • अब एक नींबू के साइज के जितना मिश्रण हाथ में ले और गोल लड्डू जैसा बना लें।
  • फिर इसे दोनों हाथों से रोल करते हुए कबाब का शेप दे दें, और इसमें एक स्टिक लगा दें।
  • इसी तरह से सभी कबाब बनाकर तैयार कर लें।
  • अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें। मीडियम गर्म तेल में कबाब को डालकर पलटते हुए हल्का सुनहरा होने तक फ्राई करें।
  • अब इन्हें एक प्लेट में निकाल लें गरमा गरम कबाब को चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।

Leave a Comment

Exit mobile version