सोयाबीन के कबाब/soyabean kabab recipe

सोयाबीन के कबाब

सोयाबीन के कबाब

फ्रेंड्स आज हम आपके लिए लेकर आए हैं सोयाबीन के कबाब की रेसिपी। यह घर पर आसानी से बनाए जा सकते हैं| आइए दोस्तों सोयाबीन के कबाब बनाते हैं।

आवश्यक सामग्री/ingredient for soybean kabab

  • 1 कप सोयाबीन की बड़िया
  • 1 उबला हुआ आलू
  • 3 बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  • 1 बारीक कटी हुई प्याज
  • 1 चम्मच बारीक कटा हुआ अदरक
  • 2 चम्मच बारीक कटा हुआ हरा धनिया
  • 1/2 चम्मच कुटी हुई लाल मिर्च
  • 1 छोटी चम्मच गरम मसाला
  • 2 छोटी चम्मच धनिया पाउडर
  • 1/2 छोटी चम्मच चाट मसाला पाउडर
  • 1/2 छोटे चम्मच अमचूर पाउडर
  • 1 चम्मच कॉर्नफ्लोर
  • स्वादानुसार नमक
  • तलने के लिए तेल

सोयाबीन के कबाब बनाने की विधि/how to make soyabean kabab

  • सोयाबीन के कबाब बनाने के लिए सबसे पहले सोयाबीन की बड़ियो को 15 मिनट के लिए गर्म पानी में भिगो दें।
  • 15 मिनट बाद सोयाबीन की बड़ियो को हाथ से निचोड़ कर पानी निकाल दे।
  • अब मिक्सर जार में सोयाबीन की बड़िया पीस लें और एक बड़े बाउल में निकाल ले।
  • इसमें बारीक कटी हुई हरी मिर्च, अदरक, प्याज, हरा धनिया, अमचूर पाउडर, चाट मसाला, लाल मिर्च, गरम मसाला, धनिया पाउडर और स्वाद के अनुसार नमक डालें।
  • अब इस मिश्रण में कॉर्नफ्लोर और एक उबले हुए आलू को मैश करके मिक्स करें।
  • कबाब बनाने के लिए मिक्सचर तैयार है।
  • अब एक नींबू के साइज के जितना मिश्रण हाथ में ले और गोल लड्डू जैसा बना लें।
  • फिर इसे दोनों हाथों से रोल करते हुए कबाब का शेप दे दें, और इसमें एक स्टिक लगा दें।
  • इसी तरह से सभी कबाब बनाकर तैयार कर लें।
  • अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें। मीडियम गर्म तेल में कबाब को डालकर पलटते हुए हल्का सुनहरा होने तक फ्राई करें।
  • अब इन्हें एक प्लेट में निकाल लें गरमा गरम कबाब को चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।

Leave a Comment