सूजी के रसगुल्ले/Suji ke rasgulle

सूजी के रसगुल्ले

सूजी के रसगुल्ले

आवश्यक सामग्री / ingredients for Suji ke rasgulle

  • 100 ग्राम सूजी
  • 250 ग्राम चीनी
  • 200 ml दूध
  • 1/2 छोटी चम्मच इलायची का पाउडर
  • 2 चम्मच घी
  • जरूरत के अनुसार पानी

सूजी के रसगुल्ले बनाने की विधि/how to make Suji ke rasgulle

  • सूजी के रसगुल्ले बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में एक चम्मच घी डालकर गर्म करें।
  • अब इसमें सूजी डालकर लगातार चलाते हुए धीमी आंच में 2 मिनट तक भून लें।
  • जब सूजी हल्की सी भुन जाए तब इसमें 200ml दूध और 3 चम्मच चीनी डालकर मिक्स करें।
  • ध्यान रहे इसे लगातार चलाते रहें जिससे कि गुठलिया ना बने।
  • धीमी आंच में तब तक पकाएं जब तक कि यह अच्छे से गाढ़ा होकर पैन न छोड़ने लगे।
  • अब गैस बंद कर दें और मिक्सर को ठंडा होने दें।

चाशनी तैयार करें

  • एक बर्तन में एक कप चीनी और एक कप पानी डालकर मिक्स करते हुए उबाल आने तक पकाएं।
  • उबाल आ जाने पर आंच को कम कर दें और इलायची पाउडर को मिक्स करें।
  • धीमी आज में 3 से 4 मिनट तक पका लें चासनी बनकर तैयार है।
  • अब सूजी के मिक्सचर में एक चम्मच घी डालकर मिक्सचर को अच्छे से मसल कर चिकना कर लें।
  • फिर इसकी नींबू के साइज के बॉल्स बनाकर तैयार कर लें। ध्यान रहे बॉल्स चिकनी होनी चाहिए।
  • अब इन तैयार सूजी के बॉल्स को चाशनी में डाल दें और धीमी आंच में 4 से 5 मिनट तक ढककर पकाएं।
  • सूजी के रसगुल्ले बनकर तैयार हैं।

सूजी के रसगुल्ले

1 thought on “सूजी के रसगुल्ले/Suji ke rasgulle”

Leave a Comment