महाराष्ट्रीयन भिंडी का ठेचा / Bhindi ka thecha

भिंडी का ठेचा / Bhindi ka Thecha

महाराष्ट्रीयन भिंडी का ठेचा:- नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं महाराष्ट्रीयन भिंडी का ठेचा बनाने की रेसिपी। आइए दोस्तों भिंडी का ठेचा बनाते हैं।

महाराष्ट्रीयन भिंडी का ठेचा

आवश्यक सामग्री / Ingredients

  • 150 ग्राम भिंडी
  • 5-6 हरी मिर्च
  • 3 बड़े चम्मच दरदरे कुटे हुए मूंगफली के दाने नमक स्वाद के अनुसार
  • 2 बड़े चम्मच बारीक कटा हुआ हरा धनिया
  • 4 लहसुन की कलियां
  • 2 चम्मच तेल
  • 1 नींबू का रस
  • 1 चुटकी हींग
  • 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर

भिंडी का ठेचा बनाने की विधि / how to make bhindi ka thecha

  • सबसे पहले भिंडी और हरी मिर्च को आधा इंच के टुकड़ों में काट लें।
  • अब एक कड़ाही में दो चम्मच तेल गरम करें।
  • जब तेल गरम हो जाए तो इसमें कटी हुई हरी मिर्च और लहसुन डालकर हल्का सा भून लें।
  • अब इसमें भिंडी डालकर मीडिया आंच में बीच-बीच में चलाते हुए भिंडी को हल्का सॉफ्ट होने तक भून ले।
  • भिंडी को कड़ाई से निकालकर एक खलबट्टे मे डालकर दरदरा कूट कर तैयार करें।
  • अब फिर से एक लड़ाई में एक चम्मच तेल गर्म करें।
  • तेल के हल्का गर्म हो जाने पर इसमें दरदरी कुटी हुई मूंगफली के दाने डालकर हल्का सा भून लें साथ में एक चुटकी हींग भी डाल दें।
  • अब इसमें आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर डालें।
  • अब कुटी हुई भिंडी डालकर अच्छे से मिक्स करें और 2 से 3 मिनट तक धीमी आंच में पका लें।
  • बाद में इसमें नींबू का रस और बारीक कटा हुआ हरा धनिया डालकर सर्व करें।
  • अगर आप भिंडी की सब्जी खा कर बोर हो गए हैं तो एक बार इस भिंडी के ठेचा की रेसिपी को जरूर बनाएं यह आपको बहुत पसंद आएगा।

166 thoughts on “महाराष्ट्रीयन भिंडी का ठेचा / Bhindi ka thecha”

Leave a Comment