बिना दूध बिना खोया गाजर का हलवा बनाने की विधि

बिना दूध बिना खोया गाजर का हलवा बनाने की विधि


आवश्यक सामग्री / Ingredients

  • 1 किलो गाजर
  • 200 ग्राम चीनी
  • 150 ग्राम पनीर
  • 1/2 छोटी चम्मच इलायची पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच घी
  • 2 बड़े चम्मच कटे हुए ड्राई फ्रूट

गाजर का हलवा बनाने की विधि / how to make gajar ka halwa

  • गाजर का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले गाजर को छीलकर धो लें।
  • अब गाजर को मीडियम साइज वाले ग्रेटर से कद्दूकस कर लें।
  • अब गैस में एक भारी तले की कढ़ाई रखें और इसमें एक चम्मच देसी घी डालकर गर्म करें।
  • कद्दूकस किया हुआ गाजर डालकर बीच-बीच में चलाते हुए 2 से 3 मिनट तक मीडियम फ्लेम में भुने।
  • अब गाजर को ढककर 5 मिनट तक मीडियम आंच में पकने दें।
  • तय समय के बाद ढक्कन हटाकर चेक करें गाजर हल्की सी सॉफ्ट हो जानी चाहिए।
  • अब इसमें चीनी डालकर अच्छे से मिलाएं और बीच-बीच में चलाते हुए तब तक पकाएं जब तक की चाशनी अच्छे से ड्राई ना हो जाए।
  • पनीर को हाथ से मसलकर हलवे में डाल दें और बीच-बीच में चलाते हुए मीडियम आंच में 4 से 5 मिनट तक पकने दें।
  • बाद में इसमें कटे हुए ड्राइफ्रूट्स और इलायची पाउडर डालकर मिक्स कर दें।
  • बिना दूध बिना खोया के बहुत ही टेस्टी गाजर का हलवा बनकर तैयार है।
  • इसे एक सर्विंग प्लेट में निकाल कर कटे हुए ड्राई फ्रूट से गार्निश करें।

Leave a Comment

Exit mobile version