चावल के पापड़ बनाने का आसान तरीका / Chawal Papad Recipe

चावल के पापड़ बनाने का आसान तरीका / Chawal Papad Recipe

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं चावल के पापड़ बनाने का आसान तरीका। होली आने वाली है और सभी लोग तरह-तरह के पापड़ बनाते हैं। इस तरह से चावल के पापड़ बहुत ही हल्के बनते हैं और बनाना भी आसान है। आइए चावल के पापड़ बनाते हैं।

चावल के पापड़
आवश्यक सामग्री / Ingredient

  • 1 कप चावल का आटा
  • 1/2 चम्मच नमक
  • 1 चम्मच जीरा
  • 2 चम्मच सफेद तिल
  • 1 चम्मच कुटी हुई लाल मिर्च
  • 7 कप पानी

चावल के पापड़ बनाने की विधि / How to make chawal papad

  • चावल के पापड़ बनाने के लिए एक बाउल में चावल का आटा और दो कप पानी डाल कर अच्छे से मिक्स करे।
  • ध्यान रखें चावल के घोल में गुठलिया बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।
  • अब इस घोल को ढक कर 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • तय समय के बाद एक बार से फिर से अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब एक भारी तले के बर्तन में 5 कप पानी गर्म करें।
  • ध्यान रखें एक कप चावल के आटे के लिए पूरे 7 कप पानी का इस्तेमाल करना है।
  • जब पानी में उबाल आ जाए तब इसमें चावल का घोल डालकर मिलाएं।
  • अब आँच को मीडियम कर दें और लगातार चमचे से हिलाते रहें, नहीं तो मिश्रण में गुठलिया पढ़ जाएंगी और यह नीचे तले में चिपक कर जल भी सकता है।
  • मीडिया आँच में घोल को कम से कम 15 से 20 मिनट तक पकाएं।
  • जब तक कि घोल गाढ़ा होकर चमकदार ना दिखने लगे।
  • अगर चावल का आटा अच्छे से नहीं पकेगा तो आप के पापड़ सूखने के बाद फट जाएंगे।
  • अब इसमें नमक, कुटी हुई लाल मिर्च, जीरा और सफेद तिल डालकर मिक्स करें।
  • गैस बंद कर दें और मिश्रण को ढककर रख दें।
  • तब तक एक अच्छी क्वालिटी की पॉलिथीन को तेल लगाकर चिकना कर लें।
  • अब एक बड़े चम्मच की सहायता से घोल को पॉलीथिन के ऊपर थोड़ी थोड़ी दूरी पर डालें।
  • पापड़ का घोल डालने के बाद उसे चम्मच से ज्यादा पतला ना फैलाएं, क्योंकि पापड़ सूखने के बाद बहुत ही पतले हो जाते हैं।
  • अब पापड़ को धूप में 2 दिन तक सुखा लें।
  • अगर आपके यहां धूप नहीं आती है तो आप इन्हें पंखे की हवा में भी सुखा सकते हैं।
  • जब पापड़ अच्छे से सूख जाए तो इन्हें किसी एयरटाइट कंटेनर में भरकर स्टोर करें और जब भी आपका मन हो इन्हें फ्राई करके खाएं।

सुझाव / Suggestion

  • पॉलीथिन के ऊपर पापड़ का घोल डालने के बाद इन्हें फैलाने की जरूरत नहीं होती है यह अपने आप ही सेप में आ जाते हैं।
  • पापड़ फ्राई करते समय तेल मीडियम गर्म हो और डालने के बाद तुरंत ही कलछी से दबाएं जिससे पापड़ अच्छे से फूले।

Leave a Comment

FacebookWhatsAppEmailCopy LinkTwitterShare
Exit mobile version