ग्रीन चिली सॉस बनाने की विधि/green chilli sauce recipe

ग्रीन चिली सॉस बनाने की विधि

ग्रीन चिली सॉस बनाने की विधि

ग्रीन चिली सॉस बनाने की विधि:- फ्रेंड्स आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एकदम मार्केट जैसा चिली सॉस बनाने की रेसिपी। इस सॉस की खास बात यह है कि इसे आप बनाकर 1 साल तक स्टोर कर सकते हैं। ये चिली सॉस बहुत ही कम खर्चे में बनकर तैयार हो जाता है। आइए दोस्तों ग्रीन चिली सॉस बनाते हैं।

आवश्यक सामग्री/ingredients for green chilli sauce

  • 100 ग्राम हरी मिर्च
  • 1/2 छोटी चम्मच नमक
  • 1/2 छोटी चम्मच चीनी
  • 50 मिलीलीटर विनेगर
  • 7 से 8 लहसुन की कलियां
  • 1 इंच अदरक का टुकड़ा
  • 1/2 चुटकी साइट्रिक एसिड
  • 1/2 कप पानी
  • 1 चम्मच तेल
  • 1/2 छोटे चम्मच जीरा

ग्रीन चिली सॉस बनाने की विधि/how to make green chilli sauce

  • ग्रीन चिली सॉस बनाने के लिए सबसे पहले हरी मिर्च अच्छे से धोकर उसका पानी सुखा लें।
  • अब मिर्ची के डंठल अलग करके आधा-आधा इंच के टुकड़ों में काट लें।
  • एक पैन में एक चम्मच तेल गर्म करें।
  • अब इसमें जीरा, लहसुन और अदरक डालकर हल्का भून लें।
  • कटी हुई हरी मिर्च डालकर 1 मिनट तक भून लें।
  • अब नमक, चीनी, आधा कप पानी और दो चम्मच विनेगर डालकर मिक्स करें।
  • ढककर 7 से 8 मिनट तक मीडियम आंच में पका लें।
  • जब मिर्ची अच्छे से सॉफ्ट हो जाए गैस बंद कर दें और मिर्ची को थोड़ा ठंडा होने दे।
  • अब इसे एक मिक्सर जार में डालकर अच्छा सा पेस्ट तैयार करें।
  • अब इसमें 3 बड़े चम्मच विनेगर और साइट्रिक एसिड डालकर एक बार फिर से अच्छे से पीस लें।
  • पिसे हुए मिर्ची के पेस्ट को एक छलनी में डाल कर एक चम्मच से हिलाते हुए छान लें।
  • होममेड ग्रीन चिली सॉस बनकर तैयार है।
  • किसी एयर टाइट कांच के जार में भरकर 1 साल तक स्टोर कर सकते हैं।

ग्रीन चिली सॉस बनाने की विधि

सुझाव/suggestion

  • चिली सॉस बनाने के लिए कम तीखी वाली हरी मिर्च का इस्तेमाल करें।

ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो देखें

1 thought on “ग्रीन चिली सॉस बनाने की विधि/green chilli sauce recipe”

Leave a Comment