गोभी पनीर की मसालेदार सब्जी / Gobhi Paneer ki Masaledar Sabji
गोभी पनीर की मसालेदार सब्जी :- नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए है एकदम रेस्टोरेंट जैसे गोभी पनीर की सब्जी बनाने की रेसिपी। आइए दोस्तों गोभी पनीर की सब्जी बनाते हैं।
आवश्यक सामग्री / Ingredients
- 150 ग्राम गोभी
- 150 ग्राम पनीर
- 1 प्याज
- 2 टमाटर
- 7-8 लहसुन की कलियां
- 1/2 इंच अदरक का टुकड़ा
- 2 सूखी लाल मिर्च
- 1 दालचीनी का टुकड़ा
- 2 लौंग
- 7-8 काली मिर्च के दाने
- 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच धनिया पाउडर
- 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- 1 छोटा चम्मच जीरा
- 1 चुटकी हींग
- 1/4 चम्मच गरम मसाला
- 4 बड़े चम्मच तेल
- 2 चम्मच बारीक कटी धनिया
- स्वाद के अनुसार नमक
गोभी पनीर की सब्जी बनाने की विधि / How to make Gobhi Paneer ki Sabji
- सबसे पहले गोभी को धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
- पनीर को भी चौकोर टुकड़ों में काट लें।
- प्याज और टमाटर को मोटा मोटा काटकर तैयार कर लें।
- अब एक पैन में दो चम्मच तेल डालकर मीडियम आंच में गोभी और पनीर को हल्का सुनहरा होने तक फ्राई करें।
- फ्राई किए हुए गोभी और पनीर को एक प्लेट में निकाल ले।
- उसी बचे हुए तेल में कटा हुआ प्याज, अदरक और लहसुन को हल्का सुनहरा होने तक भूनें।
- अब कटे हुए टमाटर और सूखी लाल मिर्च डालकर टमाटर के सॉफ्ट होने तक पकाएं।
- अब इसे थोड़ा ठंडा होने के बाद मिक्सर जार में डालकर पेस्ट तैयार कर लें।
ग्रेवी तैयार करें
- एक पैन में फिर से दो चम्मच तेल गर्म करें, तेल गर्म हो जाने के बाद इसमें दालचीनी का टुकड़ा, लौंग, काली मिर्च, हींग और जीरा डालकर हल्का सा भून लें।
- आँच को धीमा करके हल्दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालकर 5 सेकंड तक भूनें।
- अब इसमें प्याज, टमाटर का पेस्ट डालकर मसाले से तेल अलग होने तक भूने।
- धनिया पाउडर और गरम मसाला डालकर मिक्स करें। अब इस तैयार ग्रेवी में मलाई डालकर लगातार चलाते रहें जब तक की ग्रेवी में उबाल ना आ जाए।
- उबाल आ जाने के बाद पानी डालकर ग्रेवी तैयार करें, जब ग्रेवी में उबाल आ जाए तो इसमें फ्राई किए हुए गोभी, पनीर और स्वादानुसार नमक डालकर मिक्स करें।
- ढक्कन लगाकर सब्जी को 5 मिनट तक पकाएं। बाद में बारीक कटा हुआ हरा धनिया डाले।
- गरमा गरम गोभी पनीर की सब्जी बनकर तैयार है। इसे गरमा गरम रोटी या चावल के साथ खाएं।
fantastic publish, very informative. I’m wondering why
the opposite specialists of this sector don’t understand this.
You should continue your writing. I’m sure, you have a huge readers’
base already!