आलू मसाला पुलाव रेसिपी / Aalu Masala Pulao Recipe in Hindi
Aalu Masala Pulao:- नमस्कार दोस्तों ! आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आलू मसाला पुलाव बनाने की आसान रेसिपी , आइए दोस्तों आलू मसाला पुलाव बनाते हैं।
आवश्यक सामग्री :
- एक कटोरी बासमती चावल
- दो चौकोर टुकड़ों में कटे हुए आलू
- दो बारीक कटे हुए टमाटर
- तीन कटी हुई हरी मिर्च
- एक लच्छेदार कटा हुआ प्याज
- एक चम्मच हल्दी पाउडर
- एक चम्मच धनिया पाउडर
- एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- एक चम्मच जीरा
- 10 से 12 काली मिर्च
- एक सूखी हुई लाल मिर्च
- एक दालचीनी का टुकड़ा
- एक तेजपत्ता
- 3 लौंग
- एक पिंच हींग
- 3 बड़े चम्मच तेल
- स्वादानुसार नमक
- डेढ़ गिलास पानी
- दो चम्मच बारीक कटा हरा धनिया
- एक छोटा चम्मच गरम मसाला
- एक चम्मच सौंफ का पाउडर
आलू मसाला पुलाव बनाने की विधि :
- आलू मसाला पुलाव बनाने के लिए सबसे पहले चावलों को धोकर रख लें।
- एक कुकर में तेल गर्म करें । जब तेल अच्छे से गर्म हो जाए तो इसमें लौंग , काली मिर्च , तेजपत्ता , सूखी लाल मिर्च, दालचीनी का टुकड़ा , जीरा , हींग डालकर सभी मसालों को थोड़ी देर तक भून लें ।
- अब इसमें कटी हुई प्याज और हरी मिर्च डालकर प्याज के सुनहरा होने तक भूनें।
- अब हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला और सौंफ का पाउडर डालकर धीमी आंच में आधा मिनट तक भूनें ।
- कटे हुए आलू डालकर 2 मिनट तक भून लें।
- अब इसमें टमाटर डाल दें और थोड़ी देर तक भूनें।
- धुले हुए चावल डालकर मिक्स कर लें।
- डेढ़ गिलास पानी और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और उबाल आने दें।
- जैसे ही उबाल आ जाए , कुकर का ढक्कन बंद करके मीडियम आंच में 2 सीटी आने तक पकाएं।
- अब गैस बंद कर दें और प्रेशर अपने आप खत्म होने दें।
- जब कुकर का प्रेशर खत्म हो जाए तब ढक्कन हटाकर 10 मिनट के लिए पुलाव को ऐसे ही खुला छोड़ दें जिससे कि चावल टूटे नहीं और खिले – खिले बने ।
- तय समय बाद चावलों को एक फार्क की सहायता से अलग – अलग कर लें और कटा हुआ धनिया डालकर मिक्स करें।
- तैयार आलू मसाला पुलाव को एक सर्विंग प्लेट में निकाल ले।
- गरमा गरम आलू मसाला पुलाव को अचार, पापड़ या रायते के साथ सर्व करें। आपको यह बहुत ही पसंद आएगा।
1 thought on “आलू मसाला पुलाव रेसिपी / Aalu Masala Pulao Recipe in Hindi”